Breaking News

यूपी सरकार के आला अधिकारियों ने सीएम योगी को दी जीत की बधाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली ऐतिहासिक जीत के लिये राज्य सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा सहित अन्य आला अधिकारियों ने बधाई दी है।

चुनाव परिणाम घोषित होने के क्रम में देर शाम पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा भाजपा द्वारा पार किये जाने के बाद मिश्र नेमुख्यमंत्री आवास पर योगी से मुलाकात कर उन्हें शानदार जीत के लिये बधाई दी। उनके अलावा प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल और निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क शिशिर ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी को बधाई देने वालों में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और हाल ही में भाजपा में शामिल हुयी अपर्णा यादव भी शामिल थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अपनी बेटी के साथ योगी को विजय तिलक लगाकर जीत की बधाई दी। गौरतलब है कि 403 सदस्यीय विधानसभा के अब तक घोषित 371 सीटों के परिणाम में से भाजपा ने 240 जीती हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी दल सपा अब तक 99 सीट ही जीत सकी है।