Breaking News

यूपी सरकार ने शहीद के परिजनों को 20 लाख की सहायता का किया एेलान

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कल पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल  के जवान के परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देने का आज एलान किया।

आखिर क्यों चाहिये, विवादित जमीन पर दावा करने वाले जज को, शस्त्र लाइसेंस ?

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी नेताओं के मुकदमे, वापस लेने की तैयारी में योगी सरकार

 राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान चन्दन कुमार राय के परिजन को 20 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

आखिर क्यों चाहिये, विवादित जमीन पर दावा करने वाले जज को, शस्त्र लाइसेंस ?

फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर रामगोपाल यादव का बीजेपी पर हमला, कहा….

मालूम हो कि राय उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के मूल निवासी थे। राय अविवाहित थे। इसी के मद्देनजर उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रताप निषाद शहीद के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट करके मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे।

लालू यादव परिवार को मिली एकबड़ी राहत, सीबीआई ने दी…..

हाथी ने बिगाड़ा भाजपा का खेल, बसपा उम्मीदवार दोबारा काबिज