नई दिल्ली, माकपा ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा किये गये चलन से बाहर हो चुके नोटों के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किये जाने पर राजग सरकार पर आज निशाना साधा। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर पूछा कि क्या मोदी सरकार इतनी अक्षम है कि वह अभी तक आंकड़े सामने नहीं ला पायी है। उन्होंने कहा, हमारे पास बैंकों में जमा हुये चलन से बाहर हो चुके नोटों के संबंध में आंकड़े अभी तक उपलब्ध क्यों नहीं हैं? क्या मोदी सरकार इतनी अक्षम है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।