Breaking News

ये क्या किया राज बब्बर ने,पीएम मोदी की मां की तुलना की इससे…

अहमदाबाद,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने उनकी मां 97 वर्षीय हीराबा की उम्र की तुलना डॉलर की तुलना में रूपये की गिरती कीमत से करने संबंधी अभिनेता सह राजनेता उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के बयान को लेकर आज उन पर और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसे भारी हताशा और श्री मोदी को गाली देने की मंशा का परिणाम बताया।

मोदी समेत उनके चार भाइयों में तीसरे नंबर पर आने वाले तथा उनसे ठीक छोटे श्री प्रह्लाद मोदी ने आज कहा कि किसी भी राजनेता के परिवार के ऐसे सदस्य जिनका राजनीति से कोई सरोकार नहींए उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप नहीं है।
सस्ते राशन की दुकान चलाने वाले श्री प्रह्लाद मोदी ने कहा मेंरी मां की लंबी उम्र भगवान की कृपा से है और इसको लेकर कांग्रेस को संभवतरू जलन है। असल बात तो यह है कि कांग्रेस पार्टी नरेन्द्रभाई की वजह से परेशान है और उन्हें मेरी ही मां ने जन्म दिया है। अब पार्टी हताशा में उन्हें परोक्ष रूप से गाली देने के लिए ही ऐसी बयानबाजी कर रही है। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वह इन्हे सद्बुद्धि दें ताकि बिना हताश हुए अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ें।

उधर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी श्री बब्बर के इस बयान को घटिया करार दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में बयानबाजी के कुछ लोकतांत्रिक प्रतिमान है और उनके नीचे गिर कर मर्यादा के विरूद्ध ऐसी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की वयोवृद्ध माता की उम्र की डॉलर की कीमत से तुलना का क्या तुक है। ज्ञातव्य है कि श्री बब्बर ने कल मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी सभा में कहा था कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत गिरने पर श्री मोदी पहले इसकी तुलना तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र से करते थे और आज इसकी रूपये की कीमत इतनी गिर गयी है कि यह उनकी मां की उम्र की ओर बढ़ रही है। हीराबा अपने चौथे और सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसण इलाके में रहती हैं।