Breaking News

ये क्या किया हार्दिक पटेल ने अखिलेश यादव के साथ?

लखनऊ ,नोटबंदी की सालगरिह पर जहां एक तरफ भाजपा ने इसका जश्न मनाया वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी नोटबंदी का विरोध करते हुए एक ट्वीट किया। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के लगभग चौदह घंटों बाद गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी एक ट्वीट किया। खास बात यह थी कि यह हार्दिक का यह ट्वीट अखिलेश यादव के ट्वीट का हूबहू कॉपी था।

भाजपा सरकार से त्रस्त जनता, समाजवादी प्रत्याशियों को जितायेगी-अखिलेश यादव

 सपा ने सभी मेयर प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की, देखिये किसकी कितनी हिस्सेदारी ?

 अखिलेश ने 7 नवंबर को रात 8 बजे ट्वीट किया, ‘अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है।’ हार्दिक पटेल ने 8 नवंबर को सुबह 10:30 बजे ठीक इसी तरह का ट्वीट किया, बिना एक भी पाई-मात्रा के अंतर के।

सपा ने लखनऊ में शेष पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की…..

बीएसपी ने अपने लखनऊ पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की…..

प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने किया नया खुलासा……….

मुलायम सिंह के खिलाफ कार सेवकों पर गोली चलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा..जानिये पूरा हाल ?

विश्व चैम्पियन मेरीकाम एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

समाजवादी पार्टी ने घोषित किये मेयर प्रत्याशी

  ऐसा संभव ही नहीं है कि दो नेता एक ही जैसा ट्वीट कर सकें। चूंकि अखिलेश ने पहले ट्वीट किया, इसलिए साफ है कि हार्दिक ने अखिलेश का ट्वीट कॉपी किया है।  बुधवार 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हुआ है। बीते साल इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने की घोषणा की थी।

नोटबंदी पर सर्वे: PM मोदी के दावों की खुली पोल- जनता त्रस्त, सरकार थी मस्त

आगामी विधानसभा चुनावों में, फेसबुक निभायेगा ये बड़ी जिम्मेदारी….

यूपी – खनन के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी