कासगंज (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर आज कुछ समस्या के कारण कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निर्धारित हेलीपैड पर नहीं उतर पाया और पायलट को हेलीकॉप्टर मजबूरन खेत में उतारना पड़ा । इसे बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है ।
प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने लखनऊ में बताया कि योगी हालांकि सुरक्षित हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वह आगे बढ़ गये हैं। कुमार ने बताया, ‘हां, मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं ।’ हेलीकॉप्टर जिस खेत में उतरा, वह अस्थायी रूप से बनाये गये हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर था ।
मुख्यमंत्री कासगंज के एक दिवसीय दौरे पर आये थे । उन्होंने सहावर तहसील के फरौली गांव में उस परिवार के लोगों से मुलाकात की, जिनके तीन सदस्यों की हत्या हो गयी थी । योगी ने कानून व्यवस्था के अलावा जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की । कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष ने भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री ने चेक वितरण किये और उनके सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए ।