लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईपीएस और आईएस अधिकारीयों के झाड़ू लगाने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि अधिकारी इतनी अच्छी तरह झाड़ू लगा लेते हैं. अगर जानकारी होती तो बहुत झाड़ू लगवाया जाता.
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सफाई वाले फरमान पर अधिकारीयों पर चुटकी ले रहे थे. मुख्यमंत्री ने अपने फरमान में सभी अधिकारीयों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है, जिसके बाद प्रदेश के तमाम जिलों से अधिकारीयों के झाड़ू लगाने की तस्वीर सामने आ रही है. अखिलेश यादव कहा कि 2022 के चुनाव में जब उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी तो गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएगी।