लखनऊ, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से दोनों राज्यों की परिसंपत्तियों के मामलों को शीघ्र सुलझाने का अनुरोध भी किया।
नारायण दत्त तिवारी आज अपनी पत्नी उज्जवला शर्मा और पुत्र रोहित शेखर के साथ योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि उन दोनों का संबंध देवभूमि से होना एक सुखद संयोग है। उत्तराखंड के लोग उनके उत्तर प्रदेश के सीएम बनने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड अलग राज्य बनने के बाद से इन दोनों प्रदेशों से संबंधित जमरानी बांध जैसी परियोजनाओं व परिसंपत्तियों के मामले उलझे हुए हैं। अब राजनैतिक परिदृश्य अनुकूल हैं तो इन दोनों को समस्याओं सुलझाना अपेक्षा सरल होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री पारस्परिक सौहार्द के साथ लंबित मामलों को सुलझायेंगेए जिससे दोनों राज्यों में परस्पर सौहार्द और सहयोग का एक और अध्याय जुड़ेगा। यह पूरे देश के लिए भी लिए सकारात्मक संदेश देगा।