योगी को गांव बुलाने पेड़ पर चढ़ा युवक, बोला- वो नहीं आएंगे तो फांसी लगा लूंगा

इटावा,  उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र में चकवा बुजुर्ग गांव में एक सिरफिरा युवक अपनी अजीब मांग को मनवाने के लिए गले में फांसी का फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया। उसकी मांग यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मन्दिर का उद्घाटन करने स्वयं आएं।

एसडीएम व भाजपा विधायक उस सिरफिरे युवक को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन उसकी जिद के आगे किसी की भी नहीं चली। भाजपा विधायिक सरिता  गांव निवासी चन्द्रशेखर ने ग्रामीणों की मदद से एक मन्दिर बनवाया है जिसका उद्घाटन वह मुख्यमंत्री से करवाना चाहता था।

चन्द्रशेखर की मां ने बताया कि उनका बेटा मुख्यमंत्री को अपना गुरु मानता है और उसने उद्घाटन की तारीख एक जून यानि गुरुवार को रखी थी, लेकिन वह अपनी बात को मुख्यमंत्री तक नही पहुंचा पाया और आज सुबह इसी जिद को लेकर पेड़ पर चढ़ गया। कई घंटे तक चले ड्रामा के बाद विधायिक के आश्वासन पर युवक पेड़ से नीचे उतरा।

Related Articles

Back to top button