गोरखपुर, यूपी सरकार और अधिकारियों की लापरवाही से, सीएम योगी के गृहनगर मे अबतक 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने से ये मौतें हुयीं है। मरने वाले बच्चे एनएनयू वार्ड और इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे।
अमेरिका मे भी उठी, आरक्षण की मांग, जानिये क्या है प्रोजेक्ट “हाफ इनशियेटिव”
जानिये, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, 3 वर्षो में कितने करोड़ हुये खर्च ?
लापरवाही का आलम यह है कि बुधवार को ही लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक पूरी तरह से खाली हो गया था। मंगाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गए। इसके बाद मेडिकल कालेज में हाहाकार मच गया। बेड पर पड़े मासूम तड़पने लगे। डॉक्टर और तीमारदार एम्बू बैग से ऑक्सीजन देने की कोशिश करने लगे। लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाफी साबित हुई और 30 बच्चों ने तड़फ-तड़फ कर दम तोड़ दिया। जबकि दो दिन पहले नौ अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज का हाल देखकर गये थे।
राष्ट्रपति के लिए चाहिये खास जाति का अंगरक्षक, जातिवादी विज्ञापन पर मचा हंगामा
भाजपा मुख्यालय का घेराव कर रहे, बीएड टीईटी बेरोजगारों पर जमकर लाठीचार्ज
बताया जा रहा है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो वर्ष पूर्व लिक्विड ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया। इसके जरिए इंसेफेलाइटिस वार्ड समेत 300 मरीजों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जाती है। इसकी सप्लाई पुष्पा सेल्स करती है। कंपनी पत्र लिखकर बताया कि 68 लाख 58 हजार 596 रुपये का बकाया हो गया है। इसके बावजूद अधिकारियों के कान मे जूं न रेंगी।
बसपा एक राजनीतिक पार्टी होने के साथ ही, जन-आंदोलन भी-मायावती
देखिये, कहां घूम रहें हैं, क्रिकेटर उमेश यादव और साथ मे है कौन ?
बकाया की रकम तय सीमा से अधिक होने के कारण देहरादून के आईनॉक्स कंपनी की एलएमओ गैस प्लांट ने गैस सप्लाई देने से इनकार कर दिया है। भुगतान न होने की वजह से फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। लिक्विड ऑक्सीजन तो पहले से ही बंद थी और आज सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए।
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला-जिन्हें जेल जाना था, वो बीजेपी में चले गए
अब फिल्मों मे दिखेंगे बाबा रामदेव, 18 अगस्त को रिलीज हो रही है पहली फिल्म
एक-एक कर बच्चों की हो रही मौत से परेशान डॉक्टरों ने पुष्पा सेल्स के अधिकारियों को फोन कर मनुहार की। उधर कालेज प्रशासन ने 22 लाख रुपये बकाया के भुगतान की कवायद शुरू की। जिसके बाद पुष्पा सेल्स के अधिकारियों ने लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर को भेजने का फैसला किया। जो अभी तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज नही पहुंचा है।
मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट से जोड़े, चार नये सदस्य
यूपी पुलिस मे सिपाही की भर्ती मे, योगी सरकार ने किया बड़ा परिवर्तन
डॉक्टरों ने प्रशासनिक अधिकारियों को संकट की जानकारी दी, मदद भी मांगी। मगर जिले के आला अधिकारी बेपरवाह रहे।इतने बड़े संकट के बावजूद डीएम या कमिश्नर में से कोई भी शुक्रवार को दिन भर बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा। जबकि एसएसबी व कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने मदद की। सशस्त्र सीमा बल के अस्पताल ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 10 जंबो सिलेंडर दिए।
चाचा के बाद अब भतीजा संभालेगा, देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ?
मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में, चार दिग्गजों को किया बाहर
यदि कहा जाए कि इन मौतों के लिए योगी सरकार से लेकर अधिकारियों की लापरवाही पूरी तरह जिम्मेदार है तो यह गलत नहीं होगा। प्रशासन भले ही आक्सीजन की कमी से हुई मौतों की बात को नकार रहा हो लेकिन अस्पताल प्रशासन से जुड़े पत्राचार और सूत्र अधिकारियों की लापरवाही की ओर ही इशारा कर रहें हैं। जब सीएम के गृह जनपद का ये हाल है तो पूरे प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवाओं की क्या हालत है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पदोन्नति में आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी
देखना है ‘बुरे वक्त’ में कितने लोग मेरे साथ हैं- अखिलेश यादव