योगी सरकार की हरकत का, अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब, पिता का भी रखा खयाल

लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा सुरक्षा मे कटौती किये जाने का करारा जवाब दिया है। साथ ही अपने पिता मुलायम सिंह यादव की भी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा है।

देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, संसद भवन में ली शपथ

जानिये, कब से शुरू हो रहा, नेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

योगी सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा मे भारी कटौती की गई है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के एस्कार्ट मे लगी तीन-तीन एसयूवी कार हटा ली गईं और उनकी जगह पुरानी थकी हुई एम्बैसडर कार दे दी गई। सूत्रों के अनुसार, एेसी एम्बैसडर कारें दी गईं हैं जो 50000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है।

बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की खुली पोल, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

स्पेशल पुलिस अफसर, दयाशंकर यादव की क्रूर हत्या, धड़ और सिर अलग-अलग मिले

अखिलेश यादव ने योगी सरकार की इस घटिया हरकत का करारा जवाब दिया है। उन्होने भेजी गई तीनों पुरानी एम्बैसडर कारों को वापस कर दिया है। साथ ही उन्होने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के एस्कार्ट मे भेजी गईं तीनों पुरानी एम्बैसडर कारों को भी  वापस करवा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने नई तीन एसयूवी कारें अपने लिये और नई तीन एसयूवी कारें मुलायम सिंह यादव के लिये खरीदवाईं हैं। ये छह एसयूवी कारें समाजवादी पार्टी फंड से खरीदी गईं हैं।

लोकसभा में स्पीकर पर कागज उछालने वाले ये 6 सांसद को किया सस्पेंड

आखिर मुलायम सिंह ने दे ही दिया, रामगोपाल यादव को आशीर्वाद

सुरक्षा मे कटौती का अखिलेश यादव ने  योगी को करारा जवाब दिया है। साथ ही सुरक्षा को लेकर वह केवल अपने लिये ही फिक्रमंद नही हैं, वरन् उन्होने अपने पिता का भी खयाल रखा है। अखिलेश यादव ने यह दिखा दिया है कि वह सुरक्षा के लिये योगी सरकार के मोहताज नही हैं।

दलित, पिछड़े, महिला जजों की संख्या नगण्य, फिर भी मोदी सरकार को आरक्षण से परहेज

पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा मे कटौती, अखिलेश यादव से हटाये गये, सबसे ज्यादा गार्ड

Related Articles

Back to top button