Breaking News

जानिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के पास कैश सिर्फ 4700 रुपये ही है।जबकि कुल संपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपये हो गई है । मोदी की संपत्ति में यह वृद्धि  13 साल पहले pmmodi_650_101715030858लिए गये मकान की कीमत में 25 गुना उछाल आने के कारण दर्ज हुई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि उनके पास सिर्फ 4700 रुपये कैश है जो 8 अगस्त 2014 में घोषित संपत्ति की तुलना में 28,700 रुपये कम है। हालांकि इस पूरे समय मोदी की कुल चल, अचल संपत्ति 1,26,12,228 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,41,14,893 करोड़ रुपये हो गई है।

प्रधानमंत्री पद संभालने के समय मोदी ने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए बताया था कि उनके पास किसी तरह कोई वाहन,हवाई जहाज या पानी का जहाज नहीं है। पिछले दो सालों में उन्होंने दिल्ली में कोई नया बैंक अकाउंट भी नहीं खोला है। आज भी उनका बैंक अकाउंट गुजरात में है।

30 जनवरी 2016 को पीएमओ ने उनकी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की जिसमें बताया गया है कि उनके पास चार सोने की अंगुठी हैं। जिनका कुल वजन लगभग 45 ग्राम है और कीमत करीब सवा लाख रुपये है। उनके ऊपर किसी प्रकार कोई बकाया बाकी नहीं है।

अगर प्रधानमंत्री मोदी की बजट की बात की जाये तो उनके पास 5.44 लाख रुपये के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 20,000 रुपये के एल एंड टी इंफ्रा बांड्स हैं। साथ ही उनके पास 1.99 लाख की जीवन बीमा पॉलिसी भी है। उनकी कुल चल संपत्ति करीब 41 लाख रुपय की है।

अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास गांधीनगर में 3,531.45 वर्ग फीट के रेसिडेंशियल प्रोपर्टी में से 169.82 वर्ग फीट हिस्सा है। मोदी ने यह प्रोपर्टी 25 अक्टूबर 2002 को खरीदी थी तब इसकी कीमत 1,30,488 रुपये बताई गई थी और बाद में इसे बनाने में करीब 2,47,208 रुपये का खर्च आया था। पिछले 13 सालो में इस प्रोपर्टी की कीमत करीब 25 गुना बढ़ कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *