योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का, एक प्रतिशत बढाया महंगाई भत्ता
December 14, 2017
लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से लागू होगा।
सरकार के इस फैसले से शिक्षक, अनुदानित कॉलेज और शहरी निकायों के कर्मचारियों समेत 16 लाख कर्मचारी लाभांन्वित होंगें। महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने से सरकारी खजाने में एक हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
सातवीं वेतन आयोग के लागू होने के बाद राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए मिला था। हालांकि, बढ़ा डीए का नकद भुगतान जनवरी 2018 के वेतन के साथ दिया जाएगा।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वित्त विभाग ने कल रात कर्मचारियों का एक प्रतिशत डीए बढ़ाये जाने का आदेश जारी किया है। डीए का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जायेगा।
जबकि पिछले वर्ष अखिलेश सरकार ने मंहगाई भत्ते को 6 प्रतिशत बढ़ा कर बड़ा तोहफा दिया था । यूपी में अखिलेश सरकार ने 16.5 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को 6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए की रकम मूल वेतन के साथ दी थी।