रईस के आइटम नंबर लैला पर लाइव परफॉर्मेंस के लिए सनी को मिला इतने करोड़ का ऑफर

sunny-leone-finds-her-not-s-1नई दिल्ली,  बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोनी के डिमांड दिन-ब-दिन बी टाउन में बढ़ती जा रही है। सनी जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज होने वाली है। जिसमे सनी का आइटम नंबर भी है। खबर है कि रईस के आइटम सांग लैला पर लाइव परफॉर्म करने के लिए सनी लियोनी को बड़ी रकम ऑफर की गई है।

7 दिसंबर को रईस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर को दर्शकों द्वारा जमकर सराहा गया। ट्रेलर में सनी लैला मैं लैला पर ठुमके लगाती नजर आयी थी। क्रिसमस और न्यू इयर फेस्टिवल के मौके पर एक होटल ने सनी लियोनी को इस गाने पर लाइव परफॉरमेंस देने के लिए 4 करोड़ का ऑफर दिया है। जब से ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से आयोजक इस गाने को हिट पार्टी सॉन्ग मान रहे हैं। सनी लियोनी की पॉपुलरटी को देखते हुए आयोजक सनी से लाइव परफॉरमेंस करवाना चाहते हैंफिल्म रईस 25 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button