Breaking News

रक्षा मंत्रालय ने कुछ रक्षा कलपुर्जों के निर्यात के लिए लाइसेंस जारी करने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, रक्षा क्षेत्र में निर्यात को बढावा देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनिंदा देशों को कुछ रक्षा उपकरण और उनके कलपुर्जों के निर्यात और कंपनियों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के उद्देश्य से आज ओपन जनरल एक्सपोर्ट लाइसेंस जारी करने की मंजूरी दे दी।

इससे देश में निर्यात को बढावा मिलेगा और व्यापार सुगमत बढेगी। रक्षा मंत्रालय का रक्षा उत्पादन विभाग इन लाइसेंसों के लिए उत्पादों के आधार पर आवेदनों को मंजूरी देगा। निर्यातकों की मांग पर रक्षा उत्पादन विभाग ने संबंधित पक्षों के साथ इस बारे में विचार विमर्श कर लाइसेंस नीति को मंजूरी के लिए रक्षा मंत्री के पास भेजा था।

जिन देशों में निर्यात के लिए लाइसेंस दिये जायेंगे उनमें बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका, स्पेल, स्वीडन, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, इटली, पोलैंड और मैक्सिको शामिल हैं। लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदनकर्ता के पास आयात-निर्यात प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। देश के रक्षा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में कई गुना बढोतरी हुई है और यह 10 हजार 500 करोड रूपये तक पहुंच गया है।