रद्द मैच की टिकट के पैसे वापस करने के लिये यूपीसीए ने फिर खोली खिड़की

लखनऊ, पिछले साल 18 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर कोहरे और खराब रोशनी के कारण भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच रद्द मैच की टिकट के पैसे वापस करने के लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने एक बार फिर अपना टिकट काउंटर खोला है।
यूपीसीए के मीडिया कोर्डिनेटर मोहम्मद फहीम ने मंगलवार को बताया कि पिछली 18 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा था। उन्होने दर्शकों से अपील की कि जिन्होने अब तक अपने टिकट वापसी का भुगतान नहीं लिया है। वे 12 से 22 जनवरी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो स्थित बाॅक्स आफिस में आकर अपने टिकट के एवज में पैसा ले सकते हैं। यह टिकट खिड़की सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इस अवधि में हर रोज खुलेगी।
उन्होने साफ किया कि दर्शकों को टिकट वापसी का यह अंतिम मौका दिया जा रहा है।





