रमजान के महीने में सना खान परिवार संग मदीना में

मुंबई,  बिग बॉस चर्चित अभिनेत्री साना खान रमजान के दौरान अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में हैं। वजह तुम हो की अभिनेत्री इस महीने की शुरुआत में अपनी मां और चचेरे भाई-बहनों के साथ मदीना गईं। वह रमजान का पूरा महीना वहीं बिताएंगी।

अभिनेत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मदीना में यह उनका चौथा वर्ष है। उन्हें ऐतिहासिक स्थानों पर जाना काफी पसंद हैं, जहां से उन्हें इस्लाम की और जानकारी मिल सके। मदीना में रहने के दौरान सना अलग तरह के अरबी भोजन का भी आनंद उठाना चाह रही हैं।

Related Articles

Back to top button