राजनाथ सिंह ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी दिवस के मौके पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी।
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक अस्मिता और भावनात्मक एकता की सशक्त अभिव्यक्ति है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक हिंदी ने देश को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए, हिंदी और सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें, हमारा यह संकल्प राष्ट्र को और अधिक मज़बूत बनाएगा।”





