जयपुर, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बुधवार के मुकाबले आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्वि होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आज सुबह श्रीगंगानगर और पिलानी में भारी कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से कम रहने के कारण यातायात प्रभावित हुआ । बीकानेर, चूरू और सीकर में कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर दर्ज की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि भीलवाड़ा, सीकर और चूरू में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाडा और चूरू में 4.1 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी तथा डबोक में 6.0 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8.0 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पिलानी में 100 प्रतिशत आर्द्रता और श्रीगंगानगर में 97 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, और श्रीगंगानगर में शीतलहर और पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।