राज्यरानी एक्सप्रेस रेल दुर्घटना: हेल्प लाइन नंबर जारी
April 16, 2017
मुरादाबाद/रामपुर, मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) के हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस हादसे में यात्रा कर रहे यात्रियों व घायल यात्री की जानकारी ली जा सकती है।
हेल्पलाइन में मुरादाबाद-1072, बरेली- 0581-258161/258162, मेरठ सिटी-0121-2401215, 09717633779, नई दिल्ली- 011-23341074, 23342954 का नंबर जारी किया गया है। इस रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हादसे के बाद काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर, सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर, मोरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर व काशीपुर-मोरादाबाद पैसेंजर को रद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी को रामपुर की जगह कटघर-काशीपुर के रास्ते काठगोदाम भेजा गया। जम्मू से बरौनी जाने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाला के बीच चलने वाली सियालदाह एक्सप्रेस, अमृतसर-हावडा के बीच चलने वाली पंजाब मेल, गुवाहटी से लालगढ से बीच चलने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली से राजवीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अमृतसर-सहसरा के बीच चलने वाली जनसेवा को मुरादाबाद से चंदौसी, बरेली होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जा रहा है। अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ और मुजफ्फरपुर संप्तक्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद से कानपुर रूट पर भेजा गया। नागलडैंम कोलकता एक्सप्रेस मुरादाबाद आने की जगह सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड के रास्ते से कानपुर की तरफ डायवर्ट किया गया।
शनिवार की सुबह 8.30 पर मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर से 4 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस हादसे में 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतर कर पलट गए। इस हादसे में अभी तक 13 घायलों की पुष्टि हुई है।