नयी दिल्ली, राज्यसभा में आज शून्यकाल की सारी कार्यवाही निर्धारित समय से पहले पूरी कर लिए जाने के कारण सदन की बैठक 12 बजे के पहले ही स्थगित कर दी गई।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह 11 बजे आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखवाने के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरु की। शून्यकाल की कार्यवाही आम तौर पर 12 बजे तक चलती है लेकिन निर्धारित कामकाज निपटा लिए जाने के कारण सदन की बैठक 1147 बजे के बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
श्री नायडू ने कहा कि शून्यकाल के सभी मामले ले लिए गए है इसलिए सदन की बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है। शून्यकाल के दौरान ही सदस्यों ने विशेष उल्लेख को लेकर अपने सुझाव भी दिए।