नई दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिए जाने का मुद्दा उठा। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए नारेबाजी की, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा में यह मुद्दा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी ने उठाया, जिसका कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा अन्य ने समर्थन किया। उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदस्यों से शांति रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी अपील अनसुनी कर दी, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।