राज्यसभा में विपक्ष का शोर शराबा, कार्यवाही स्थगित

 नयी दिल्ली, राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष ने शोर शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
नयी दिल्ली, राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष ने शोर शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद कहा कि उन्हें नियम 193 के तहत नोटिस मिला है जिसे अस्वीकार कर दिया गया है।
इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू करने का प्रयास किया तो सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े हो गये और विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की ओर बढ़ने लगे। स्थिति को देखते हुए सभापति ने 12 मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
 
				 
					




