Breaking News

रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्ताें का सैलाब

अयोध्या, अयोध्या में भीषण ठंड के बीच श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज शाम चार बजे तक डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तों ने लाइन लगाकर अपने आराध्य के दर्शन कर पूरे साल सुख समृद्धि की कामना की।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के नववर्ष पर दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का भोर से तांता लगा रहा। आज शाम चार बजे तक करीब डेढ़ लाख भक्तों ने लाइन लगाकर रामलला का दर्शन किया। राम मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के साथ ही जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने अपनी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनको दर्शन करवाये तथा मंदिर प्रांगण का दृश्य राममय हो गया।

उन्होंने बताया कि इतने श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आये कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक जनवरी के दिन इस प्रकार भक्तों का रामलला के प्रति दर्शन का रिकार्ड बनता जा रहा है। आज लोगों में अयोध्या के प्रति जो अपार श्रद्धा दिख रही है उससे यहां के स्थानीय छोटे-छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि भक्त, सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक विकास में सहयोगी बनते जा रहे हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि देश के हर कोने से श्रद्धालु अयोध्या कई दिन पहले रामलला के दर्शन के लिये पहुंच चुके थे जो आज उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन के साथ-साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करना नहीं भूले।

अयोध्या में धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस, रैन बसेरा, होम स्टे सहित अन्य स्थान श्रद्धालुओं से एक सप्ताह पहले फुल हो गये थे। उन्होंने बताया कि काफी श्रद्धालु तो सुबह आकर शाम तक दर्शन करके वापस हो गये। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन ने इतना पुख्ता किया था कि किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला मंदिर में श्रद्धालुओं की कई लाइनें लगा करके दर्शन कराया गया। महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा दिखायी पड़ी और उनके साथ बच्चों ने भी दर्शन किया। उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी उम्र के लोगों ने लेकिन ज्यादातर वृद्ध लोगों ने भगवान राम का दर्शन किया।

अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी थी। वहां से श्रद्धालुओं को राम मंदिर तक लाने के लिये विकास प्राधिकरण के द्वारा चलाये जा रहे गाडिय़ों को भी लगाया गया था, जो राम मंदिर, हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सरयू घाट, राम पैड़ी, लता मंगेशकर चौराहा श्रद्धालु देख रहे थे। यह सिलसिला अभी चलता रहेगा।