रोडवेज बस ने युवक-युवती को रौंदा, मौत

बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को मुरादाबाद इंटरव्यू देने जा रहे युवक और युवती को दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में गांव कुल्छा खुर्द पैट्रोल पम्प नजदीक फतेहगंज पश्चिमी थाना निवासी कपिल गंगवार 24 वर्षीय बाइक से अपनी सहपाठी सुमन 23 के साथ मुरादाबाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली हाईवे पर सोहराब गेट (मेरठ) डिपो की रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।

उन्होने बताया कि बस की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस छोड कर फरार हो गये।