Breaking News

राम विलास ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली…

नयी दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की ।  पासवान ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद हिन्दी में सदस्यता की शपथ ली । वह बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गये हैं ।

श्री पासवान ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था । सदस्यों ने मेजे थपथपाकर श्री पासवान का स्वागत किया ।  सभापति एम वेंकैया नायडु ने श्री पासवान को लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता के बारे में बताने को कहा। इसके बाद श्री पासवान ने कहा कि वह ग्यारह बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य चुने गये हैं । वह नौ बार लोकसभा में और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं ।

इस पर श्री वेंकैया ने कहा कि श्री शरद पवार भी लोकसभा और राज्यसभा के चौदह बार सदस्य रहे हैं और यह सुखद है कि दोनों राज्यसभा के सदस्य हैं ।  बाद में श्री अश्विनी वैष्णव ने भी राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली । श्री वैष्णव भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी है तथा हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे । उन्होंने उड़िया भाषा में शपथ ली ।