रायपुर से प्रयागराज के बीच 22 जून से शुरू होगी विमान सेवा, जानिए कितने रुपए होगा किराया
April 9, 2019
रायपुर , विमानन कम्पनी इंडिगों एयर लाइन्स आगामी 22 जून से रायपुर से इलाहाबाद के लिए नियमित विमान सेवा शुरू करेगी। रायपुर विमान तल के निदेशक राकेश सहाय ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विमान सेवा 22 जून से शुरू होगी।कम्पनी द्वारा उपलब्ध करवाई गई समयसारिणी के अनुसार विमान सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर इलाहाबाद से रवाना होकर दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगा।
यहीं विमान फिर 12 बजकर 20 मिनट पर रायपुर से रवाना होकर एक बजकर 50 मिनट पर इलाहाबाद वापस पहुंचेगा। इंडिगों ने इसके लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है।कम्पनी ने इसका एक तरफ का न्यूनतम किराया 1999 रूपए तय किया है।इस विमान सेवा के शुरू होने के बाद रायपुर उत्तरप्रदेश से विमान सेवा से सीधे जुड़ जायेगा। इस कम्पनी ने पिछले वर्ष लखनऊ से रायपुर के लिए विमान सेवा शुरू की थी पर कम यात्रियों के कारण कुछ महाने बाद ही इय विमान सेवा बन्द हो गई।
विमानन कम्पनी को इलाहाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थल होने के साथ ही वाराणसीए लखनऊ एवं कानपुर से कुछ ही घंटे में रेल एवं सड़क मार्ग से जुडे होने के नाते इस मार्ग पर पर्याप्त यात्रियों को मिलने की उम्मीद है।इसका समय भी इस तरह तय किया गया है कि वाराणसीएलखनऊ एवं कानपुर के आने जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा हो।