दिल्ली,राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी शरीक नहीं हुए। प्रधानमंत्री बनने के बाद ये तीसरी इफ्तार पार्टी है जिसमें प्रधानमंत्री ने शिरकत नहीं की। रमज़ान के आखिरी ज़ुमे को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस पार्टी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित विपक्ष के अन्य कई नेता मौजूद रहे। हालांकि प्रधानमंत्री इफ्तार पार्टी में क्यों नहीं जा पाए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में सोनिया गांधी, मुख्तार अब्बास नकवी, गुलाम नबी आजाद, अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित औक सीताराम येचुरी भी नजर आए। इसके अलावा पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित समेत कई राजनयिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2011 में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार कर दिया था। इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को काफी घेरा था।