Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मेडिकल छात्रों को उपाधियां प्रदान की

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के छठे दीक्षांत समारोह में भाग लिया और छात्रों को उपाधियां प्रदान की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि चिकित्सा पेशा किसी भी अन्य पेशे से अलग है और इसमें लोगों की बीमारियों का इलाज तथा जीवन बचाने का नेक काम शामिल है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टर मानवता को स्पर्श करते हैं और वे जीवन और मृत्यु के बीच अंतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है और पीजी सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। नए एम्स स्थापित किए गए हैं और इन संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में घोषित आयुष्मान वय वंदना योजना बुजुर्गों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

समारोह में डीएम, एमसीएच, एमडी, एमएस और एमबीबीएस कार्यक्रमों के कुल 403 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई।राष्ट्रपति ने मेधावी छात्रों को उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के सम्मान में पदक भी प्रदान किए।