राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर, शरद पवार का बड़ा बयान..
May 12, 2017
मुंबई, राकंपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का पक्ष राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए बेहद मजबूत प्रतीत हो रहा है। गुरुवार को राकंपा की यहां
आयोजित राज्य इकाई की बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने पवार के हवाले से कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी पार्टियों की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। और अगर गैर राजग पार्टियां मसलन अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस उन्हें समर्थन देती हैं तो उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।’
राकंपा की इस बैठक में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया था। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई 2017 को समाप्त हो रहा है और उसके पहले ही इस शीर्ष पद के लिए चुनाव होना है।