Breaking News

राष्ट्रपति भवन में मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ का औपचारिक स्वागत किया गया

नई दिल्ली,  राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ का गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ की अगवानी की। उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 28 मई तक भारत दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान वह एक व्यापारिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। इंडिया फाउंडेशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। शनिवार शाम को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया है। प्रविंद जगन्नाथ के साथ मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट एमएसएम के नेता के साथ उप प्रधानमंत्री इवन कॉलेंडावेलू और मॉरीशस के कैबिनेट सचिव एवं वित्त सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी हैं।