राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को स्मरण किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति उनकी अनन्य करुणा न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। महात्मा गांधी के विचारों ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी और आज भी उनके सिद्धांत समाज को सही मार्ग दिखाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक समृद्ध, न्यायपूर्ण व विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां महात्मा गांधी के विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 की शाम महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । हे राम के अंतिम शब्दों के साथ बापू गिर पड़े और पूरा देश स्तब्ध रह गया था । इसी दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बलिदान, अहिंसा और सद्भाव की याद दिलाता है।





