गोण्डा, जनपद में राष्ट्रीय कृषि योजना संचालित की जा रही है। जिसमें किसानो को लक्ष्य के अनुरूप शंकरपात, गोभी, शंकर मिर्च, लहसुन, कूकव्रिष्ट आदि के बीज एंव निवेश उपलब्ध कराये जा रहे है। इसके लिए कृषको को चयन कर लिया गया है। चयनित कृषक जो बागवानी करने हेतु इच्छुक है तथा जिनके पास अपनी जमीन व सिचाई साधन हैै। मेड बाड की सुविधा है उन कृषको को जो संचालित योजना का लाभ लेना चाहते है। उन किसानो को चयन कर उन किसानो को लाभ दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्र्तगत चयनित कृषको को जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरान्त दिल्ली, चण्ढीगढ,करनाल आदि क्षेत्र में भ्रमण एंव प्रदर्शन हेतु भेज दिया गया था। जिससे इन किसानो को अच्छे-अच्छे शोध संस्थाओ विश्वविद्यालयो कृषि उद्यान के परिक्षेत्रो का अवलोकन कर वैज्ञानिको से वार्ता कर एंव किसानो से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस बात की जानकारी जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. रामकरन पाल ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बतायी। उन्होने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस जनपद में लागू सभी संचालित योजनाओ की जानकारी कृषको तक सुलभ कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत खेती कर अपना जीवकोर्पाजन कर सकते है।