आगरा, केंद्रीय हिंदी संस्थान ने प्रतिष्ठित हिंदी सेवी सम्मान पुरस्कार के लिए विभिन्न श्रेणियों से 26 लेखकों के नामों की घोषणा की। मई में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरस्कार विजेताओं को 5-5 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित करेंगे।
हिंदी पत्रकारिता के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राहुल देव और बलदेव भाई शर्मा को दिया जाएगा। हिंदी भाषा में योगदान के लिए गैर हिंदी भाषी राज्यों से प्रोफेसर एस. शेशरत्नम (आंध्र प्रदेश), एम. गोविंद राजन (तमिलनाडु), हरेंद्र सिंह बेदी (पंजाब) और एच. सुब्बनी देवी (मणिपुर) का चयन किया गया है। इस पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले विदेशी हिंदी लेखकों में प्रोफेसर फुजी ताकेशी (जापान) और प्रोफेसर गैब्रिएला निक इलिवा (न्यूयॉर्क) शामिल हैं, जबकि पुरस्कार पाने वाले अनिवासी भारतीयों में पुष्पिता अवस्थी (नीदरलैंड्स) और पद्मेश गुप्त (लंदन) शामिल हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 1989 में हिंदी सेवी सम्मान की स्थापना की थी। अब तक एक सौ से अधिक हिंदी लेखकों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।