लखनऊ, विधानसभा चुनाव में गठबन्धन के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को गोमतीनगर स्थित ताज होटल में संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। इसके अलावा दोनों नेता रोड शो भी करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी की टीम शनिवार को ही राजधानी पहुंच गई।
सपा की प्रवक्ता जूही सिंह ने बताया कि राहुल का रोड शो करीब तीन घण्टे का होगा। इस दौरान एसपीजी की टीम पूरे रूट में उनके साथ मौजूद रहेगी। पार्टी नेताओं ने इस रूट प्लान को चुनाव आयोग को सौंपने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता इस मौके पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी अपना पक्ष रखेंगे। दोनों नेताओं का रोड शो हजरतगंज की गांधी प्रतिमा से दोपहर 2 बजे शुरू होगा, जो कैसरबाग होकर चौक के घंटाघर तक जाएगा। इस दौरान ये रोड शो लालबाग, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद, नक्खास और चौक से होकर गुजरेगा। राहुल-अखिलेश कई जगहों और चौराहों पर लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं। रोड शो मे डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी।
,