सोनभद्र , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में लीलासी ग्राम पंचायत स्थित वन भूमि पर कब्जे के मामला फिर से गर्म हो गया है।
म्योरपुर क्षेत्र के लीलासी ग्राम पंचायत स्थित वन भूमि पर कब्जा और तत्कालीन थानाध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद दो दर्जन लोगों पर कार्यवाही और दो आदिवासी महिलाओं की गिरफ्तारी का मुद्दा घटना के पौने दो माह बाद राहुल गांधी के ट्वीट के बाद गर्म हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया सुकलो और किस्मतिया को गलत फंसाया गया है और प्रदेश कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठाये।
राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद वन भूमि पर कथित रुप से कब्जा करने और शह देने वाले गदगद है वहीं पुलिस कार्यवाही को लेकर भी कांग्रेस उंगली उठाने की कोशिश में लग गयी है। गौरतलब है कि पिछली दो मई को लीलासी में वन भूमि पर कब्जा के लिए महिलाओ के एक समूह ने एक संगठन का परिचय पत्र गले मे लटका कर कब्जा का प्रयास किया जिसे वन विभाग ने रोक दिया।