Breaking News

राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, जानिये कारण ?

नयी दिल्ली , चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व टीवी चैनलों पर प्रसारित उनके साक्षात्कार को प्रथम दृष्ट्या चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

आयोग ने राहुल गांधी से 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा है। उसने कहा है कि कुछ समाचार चैनलों ने उनका साक्षात्कार गुजरात में दूसरे चरण का मतदान पूरा होने से 48 घंटे की अवधि के भीतर प्रसारित किया है जबकि ऐसा करना जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के खिलाफ है। आयोग ने कहा कि इस अवधि के दौरान साक्षात्कार देना और प्रसारण करना आदर्श चुनाव आचार संहिता, जन प्रतिनिधित्व कानून तथा आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।

आयोग ने राहुल गांधी से यह बताने को कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इससे पहले आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी को दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में राहुल गांधी के साक्षात्कार का प्रसारण करने वाले चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।