राहुल गांधी ने पूछे दो सवाल, मोदी नही दे पा रहें एक का जवाब
December 22, 2017
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भ्रष्टाचार पर दो सवाल कियें हैं. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी कई बार ये सवाल पूछ चुकें हैं. लेकिन मोदी एक का भी जवाब नही दे पारहें है. मोदी ने एकबार भी इन सवालोम के बारे मे नही बोला.
राहुल गांधी ने एकबार फिर कहा कि देश ये जानना चाहता है कि मोदीजी ने भ्रष्टाचार की बात बिना रुके की. रफ़ाल डील और जय शाह के मामले में मोदीजी के मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकलता. जय शाह अमित शाह के बेटे हैं. उन्होने तीन महीने में पचास हजार रूपये को 80 हजार करोड़ रुपये बना दिया. देश ये जानना चाहता है कि आखिर ये कैसे संभव हुआ. वहीं रफ़ाल जहाज की खरीद मे बड़ा घपला हुआ.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का प्रौपेगेंडा बहुत अच्छा है. मार्केटिंग बहुत अच्छी है लेकिन अंदर से वो खोखला है. हमारे चुनावी अभियान का बीजेपी जवाब नहीं दे पाई. विकास की बात तो कर रहे हैं लेकिन इनके पास जवाब नहीं है. आपने देखा होगा कि चुनाव होने से पहले बीजेपी के पास अपने बारे में बताने के लिए कुछ नहीं था.
उन्होने कहा कि मोदी के मॉडल को गुजरात के लोग मानते नहीं हैं. ये झूठों की पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह स्वयं झूठ बोलतें हैं. कांग्रेस पर 2जी घोटाले का बड़ा आरोप भाजपा ने लगाया था लेकिन सच सबके सामने आ गया. राहुल गांधी ने कहा कि कहा जाता था कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ नहीं सकती. तीन चार महीने सिर्फ मैंने नहीं, बल्कि गुजरात कांग्रेस और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. इसका रिजल्ट आपने देखा है कि बीजेपी को जबरदस्त झटका मिला है. मुझे इस दौरान पता लगा कि मोदी के मॉडल को गुजरात के लोग मानते नहीं हैं.