Breaking News

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कहा,आप कला से ऊपर नहीं…………

नई दिल्ली, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का मानना है कि वर्चस्व की लड़ाई हर जगह है, लेकिन दीर्घ काल में यदि आप में प्रतिभा नहीं है तो यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाता। अदिति ने यहां वूमेन इकॉनॉमिक फोरम 2017 में कहा, हर उद्योग में वर्चस्व की लड़ाई है। हालांकि, हर किसी को अपने लक्ष्य और मिशन के बारे में स्पष्ट होना चाहिए और सीखने की अनवरत इच्छा होनी चाहिए।

आप कभी भी अपनी कला से ऊपर नहीं हैं। सफल महिलाओं के बीच खुद को पाकर उत्साहित अदिति ने कहा, ऐसे मंच सामूहिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। अभिनेत्री ने कहा, जीवन में मेरा सबक यह है कि हमें अपनी विशिष्टता पर गर्व करना चाहिए और आपके पास जो है, उसके खुश रहना चाहिए। हम अलग हैं, लेकिन हमारी सबसे बड़ी ताकत अनोखा होने में है। वह जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक भूमि में दिखाई देंगी। यह संजय की वापसी की फिल्म होगी। वूमेन इकॉनॉमिक फोरम 2017 सम्मेलन में कई चर्चित लोग विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे।