राहुल गांधी ने रायबरेली में की कई कार्यक्रमों में शिरकत

रायबरेली, कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

राहुल गांधी ने सबसे पहले कुन्दनगंज स्थित विशाखा फैक्ट्री में 2 मेगावाट सोलर रूफ पावर प्लांट का उद्घाटन किया और उसके बाद सिविल लाइंस स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

उन्होने अपने भाषण में जातिवाद पोस्टर या होर्डिंग्स पर कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी नही की लेकिन ‘समावेशी विकास’ की बात करते हुए सभी को साथ लेकर साथ चलने की अपील की। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में दिशा बैठक के लिए रवाना हो गए। उनके साथ अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आदि भी मौजूद थे।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम समेत तमाम योजनाओं पर चर्चा और समीक्षा हुई।

राहुल गांधी द्वारा बैठक में महिला हेल्पाइन नम्बर 181 पर काल करायी गयी, काल करने पर काल तुरन्त रिसीव हुयी तथा सांसद द्वारा कार्यरत कार्मिक से बात करने पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। बैठक के अन्त में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उप्र दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित दुखद घटना के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने हेतु दो मिनट का मौन रखने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा।

दिशा की बैठक के बाहर आकर दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी रायबरेली में पिकनिक मनाने आते है। उन्होंने कहा कि ‘दिशा’ की बैठक सतत चलने वाली प्रक्रिया है जो केंद्र सरकार की वित्त पोषित योजनाओं के अनुश्रवण और निगरानी के लिए आयोजित होती है। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और विभागीय अधिकारियों से प्रश्न किये जिसके उत्तर विभागीय अधिकारियों ने सही सही दिया। विभागों ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है इसलिए किसी को प्रश्न खड़ा करने का प्रश्न ही नही उत्पन्न हुआ।

उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे चर्चा में रहने के लिए इन बैठकों में आते हैं। लेकिन वह आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है। वह पत्रकारों के प्रश्नों का भी उत्तर नही देते हैं। बहरहाल बैठक के बाद राहुल गांधी लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री निरीक्षण के लिये चले गए। उसके बाद वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं आदि से भेंट भी उनके इस दौरे का हिस्सा है।

गौरतलब है कि यह नेता प्रतिपक्ष का दो दिवसीय दौरा है जहां आज वह रायबरेली स्थित भुये मऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे और फिर आगामी बुधवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button