राहुल गांधी ने सीताराम केसरी को पुण्यतिथि पर किया नमन

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को 25वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड़ में सीताराम केसरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीताराम केसरी लंबे समय तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीताराम केसरी 1996 से 1998 तक कांग्रेस अध्यक्ष रहे। उनका 24 अक्टूबर 2000 को निधन हुआ था।

सीताराम केसरी बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर पिछले 25 साल में शायद पहला अवसर है जब राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Related Articles

Back to top button