बिजनौर , वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाघ की खाल और हड्डी बरामद की है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग और एसटीएफ मेरठ की टीम ने बढ़ापुर वन क्षेत्र के जंगल में एक नाले के निकट दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास बाघ की खाल और हड्डी से भरा हुआ बैग मिला।
बाघ की खाल लगभग 10 फुट लंबी और चार फुट चौड़ी है। बरामदगी में करीब सवा 17 किलो हड्डी भी जब्त की गयी है। आरोपी रोहताश और दास हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं। एसटीएफ आरोपियों से गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीम का कहना है कि शिकार करने के तरीके के साथ ही स्थानीय सहयोगियों के बारे मे भी पता लगाया जा रहा है।