Breaking News

दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर, रेल प्रशासन चला रहा ये विशेष गाड़ि़यां

भोपाल,  रेल प्रशासन द्वारा दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुये पुणे.दानापुर के मध्य साप्ताहिक स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों के भीड0 के मद्देनजर पुणे व दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

गाड़ी संख्या 82115 पुणे.दानापुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 20 एवं 27 अक्टूबर को पुणे से प्रस्थान कर तीसरे दिन दानापुर स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82116 दानापुर.पुणे साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 05 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन पुणे स्टेशन पहुॅचेगी।

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

इसके अलावा गाड़ी संख्या 01452 दानापुर.पुणे साप्ताहिक स्पेशल 22 एवं 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर इटारसी होते हुए अगले दिन पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01451 पुणे.दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 03 एवं 10 नवंबर को पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी होते हुए तीसरे दिन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड़, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाॅव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0,बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..