रियायती दर पर दवाएं एम्स में मिलना शुरू

AIIMSएम्स में देश का पहला अमृत आउटलेट शुरू किया जो बहुत ही रियायती दर पर दवाएं बेचेगा। कैंसर और हृदय रोगों के इलाज के खर्च को कम करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को एम्स में देश का पहला अमृत आउटलेट शुरू किया. अमृत का अर्थ है इलाज के लिए किफायती दवाएं एवं भरोसेमंद प्रत्यारोपण. नड्डा ने कहा कि अमृत कार्यक्रम के तहत हम किफायती दर पर दवाइयां देना चाहते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल अमृत स्टोर संचालित करेगी। उन्होंने बताया कि एम्स में जेनरिक दवा स्टोर है, जहां से मरीजों को मुफ्त में दवा दी जाती है। ऐसे जेनरिक दवा स्टोर सभी केंद्रीय अस्पतालों में खोले जाएंगे। हमने कैंसर और हृदय रोगों की 202 दवाइयों की पहचान की है जहां कीमतें औसतन 60 से 90 फीसदी तक कम होने जा रही हैं।’ उन्होंने कहा कि इसी तरह से 148 ‘कार्डियक इंप्लांट’ केंद्र से दिया जाएगा और उनकी कीमत 50 से 60 फीसदी कम होगी। यह एक पायलट परियोजना है जिसे हमने एम्स में शुरू किया है। 15 दिनों के बाद हम कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं और आने वाले समय में हम केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में इसे दोहराने की कोशिश करेंगे। कैंसर की कुछ दवाएं 80 से 93 फीसद की कम कीमत पर भी मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button