रीयल्टी कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई चिंता
February 24, 2017
नई दिल्ली, रीयल्टी कंपनियों के संगठन क्रेडाई ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर चिंता जताई है जिसमें व्यवस्था दी गई है कि फ्लैट के खरीदार संयुक्त रूप से शीर्ष उपभोक्ता आयोग एनसीडीआरसी के पास अपील कर सकते हैं। क्रेडाई का मानना है कि इससे बिल्डरों के खिलाफ कानूनी मामलों की बाढ़ आ जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) के उस आदेश को उचित ठहराया जिसमें कहा गया है कि फ्लैट खरीदार बिल्डर के साथ विवाद में संयुक्त रूप से उसके पास अपील कर सकते हैं। क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि जहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी वहीं इससे ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ जाएगी।