नयी दिल्ली, देश में मल्टी मोडल इंटरसिटी परिवहन और ओएटी सेवायें प्रदान करने वाला रेलयात्री ऐप 1.74 करोड़ मासिक यूजर के साथ अग्रणी ट्रैवेल प्लेटफॉर्म बन गया है।
रेलयात्री ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस मामले में मेकमायट्रिक 1.63 करोड़ मासिक यूजर के साथ दूसरे और क्लियरट्रिप 1.35 करोड़ यूजर के साथ तीसरे स्थान पर है। रेलयात्री फूड.ऑन.ट्रेन के अलावा फिलहाल ट्रेनए इंटरसिटी स्मार्ट बस सेवा प्रदान कर रही है।
रेलयात्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक मनीष राठी ने कहा कि रेलयात्री का पूरा आइडिया नवाचार एवं तकनीक के जरिए भारतीय इंटरसिटी यात्रियों की समस्याओं का हल करना है। लोगों को जानकारी मुहैया कराने की जरूरत है ताकि उनको ऑनलाइन बुकिंग प्रदान करने के अलावा उनकी यात्रा को प्लाान करने में मदद मिल सके।