Breaking News

रेलवे ने चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब किया लॉन्च

 कौरी , भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब लॉन्च किया है, जिससे कश्मीर घाटी से सीधा संपर्क हो सकेगा। यह पुल चेनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा और कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा।

समाजवादी पार्टी की 25 वर्ष की संघर्ष यात्रा- युवा पार्टी, युवा नेतृत्व

जानिये पीएम मोदी का ‘मित्रों’ कहना कितना डरावना..? 

 यह कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला खंड का हिस्सा है। रेलवे बोर्ड के  एम के गुप्ता ने कल पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पुल के दोनों ओर से प्रमुख मेहराब को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। हमने प्रमुख मेहराब लॉन्च कर दिया है।’’ गुप्ता ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक  परियोजना के तहत चेनाब नदी के कटरा-बनिहाल खंड पर यह पुल बनाया जा रहा है।

 शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की खोली पोल, गुजरात और हिमाचल के चुनाव को लेकर जानिये क्या कहा ?

 बिग बॉस के घर मे ये क्या हुआ ढिंचैक पूजा के साथ…?

अखिलेश यादव के विकास के बुनियादी ढ़ांचे को, भाजपा सरकार नष्ट कर रही-समाजवादी पार्टी

 इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है। इसका काम कोंकण रेलवे के माध्यम से एएफसीएएनएसएस द्वारा किया जा रहा है। यह काम मई 2019 तक पूरा हो जाएगा।

 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा- #ToiletChorNitish, देखिये कमेंट्स और चुटीले पोस्टर

कांग्रेस का मोदी पर गंभीर आरोप, कहा-महिलाओं के साथ किया बड़ा विश्वासघात

ये शिवसेना ने ममता बनर्जी की तारीफ की, या भाजपा की पोल खोली ?