रेलवे व बस स्टेशनों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें- जावेद अहमद

dgp-1451654209लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  जावेद अहमद ने आईजी जोन, डीआईजी जोन, एसएसपी, एसपी रैंक के अधिकारियों को होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान, रेलवे व बस स्टेशनों पर हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने कहा कि होली त्योहार को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

होली पर्व पर बाहर से आने वाले लोगों के अलावा संदिग्धों पर भी नजर बनाये रखनी जरूरी है और किसी भी हाल में अप्रिय घटना होने से रोकना है। किसी भी संदिग्ध को देखते ही उसकी तलाशी लेना और जरूरत पड़ने पर उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि होली त्योहार पर रंगयुक्त पानी फेंकना, कीचड़ आदि का इस्तेमाल करना, महिलाओं से इस बहाने छेड़खानी करना, विशेष वर्ग पर जानबूझकर रंग डालना, विवादित स्थानों पर होलिका दहन करना इत्यादि घटनाओं को सम्पादित किए जाने का प्रयास असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से न होने दिया जाये ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये तथा उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टाईकिंग रिजर्व के साथ व्यवस्थापित किया जाये। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी, परगनाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से त्यौहार की तिथि से पहले ही सतर्क कर दिया जाये। जावेद अहमद ने कहा कि जनपद पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए सोशल मीडिया की खबरों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री आने पर समय पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। असामाजिक व शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई को तैयार रहे, जिससे उनकी गतिविधियों से पूरी सख्ती से निपटा जा सके। होली पर अवैध शराब बनाने वालों की पूरी सख्ती से धड़-पकड़ कर उनकी गतिविधियों पर कड़ाई से रोक लगायी जानी आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button