नई दिल्ली, अब टिकट बुक कराने के बाद भी अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकेगा है। यात्री 15 फरवरी से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। ई-टिकट के जरिए रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खुशखबरी है।
इसके लिए यात्री को अपने आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर बुक हो टिकट के पास बोर्डिंग बदलने का विकल्प दिखाई देगा। उसमें बुक हो चुके स्टेशनों के बीच कहीं से भी बोर्डिंग करने की सुविधा हो सकेगी। हालांकि स्टेशन कम होने या यात्रा कम होने दशा में भी किराया वापसी का विकल्प नहीं मिलेगा।
इससे पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए यात्री को रेलवे की टिकट खिड़की पर जाना पड़ता था। वहां ई-टिकट के फोटो कॉपी के साथ ही फोटो पहचान पत्र देना होता था। इसके बाद बोर्डिंग स्टेशन बदला जाता था। इसके अलावा यदि कोई यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदले बिना यात्रा करता हुआ पाया जाता था तो टीटीई के पास अधिकार होता था कि वह उसका टिकट रद्द कर सकता था।