नई दिल्ली, कानपुर देहात के पुखरायां के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इस दुखः को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों को लेकर हो रहे दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मोदी ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरी प्रार्थनाएं इस त्रासद रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के साथ हैं। मैंने सुरेश प्रभु से बात की है। वह इस स्थिति पर गहरी नजर बनाए हुए हैं। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ के डीजी को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि वह स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मध्यप्रदेश सरकार की सहानुभूति है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि रेल हादसे में मरने वालों के परिवार के साथ उनकी संवेदना है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस दुखद हादसे में भारत सरकार पीड़ित लोगों के साथ है। बता दें कि आज तड़के कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने पर कम से कम 63 लोग मारे गए और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।